सुख-समृधि के लिए नमक का गुप्त उपाय | Namak Ke Achuk Totke 2023

सुख-समृधि के लिए नमक का गुप्त उपाय

 

नमक सिर्फ खाने को स्वादिष्ट ही नहीं बनाता बल्कि इसमें नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने की भी अद्भुत शक्ति होती है।  वास्तु शास्त्र की मानें तो नमक में बुरी शक्तियों को दूर करने की बहुत शक्ति होती है।  सुख-समृधि के लिए नमक का गुप्त उपाय न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है बल्कि आपके घर में सुख- समृद्धि बढ़ाने में भी सहायक है।

वास्तुदोष निवारण में नमक एक शक्तिशाली उपाय है।  वास्तु के अनुसार नमक से जुड़े कुछ वास्तु उपाय करके आप तनाव और रोगों से मुक्ति पा सकते हैं।  साथ ही राहु के अशुभ प्रभाव से भी राहत मिलेगी।  घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। जिससे आपकी  शारीरिकमानसिक और आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। 

 

तो आइये जानते हैं कि सुख-समृधि के लिए नमक का गुप्त उपाय क्या हैं  …. 

 

सुख-समृधि के लिए नमक का गुप्त उपाय
Namak ke Achuk Upay

 

नमक से जुड़े कुछ वास्तु उपाय

इसको कभी भी स्टील या लोहे के बर्तन में नहीं रखना चाहिए।  हमेशा कांच के बर्तन में रखें और उसमें चार-पांच लोंग डाल दें।  इससे आपके नमक में नमी भी नहीं आती है घर में सुख-संपन्नता बनी रहती है।  नमक को किसी प्लास्टिक के बर्तन में भी नहीं रखना चाहिये।  यह बीमारी और परेशानियों का कारण बन सकता है।

घर में सकारात्मक माहौल के लिए साबुत नमक को लाल रंग के कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लटकाना चाहिए।  इससे घर में  नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है।  इससे बुरी नजर से भी बचाव होता है।

Namak ke Achuk Upay

रात को सोते समय पानी में एक चुटकी नमक डालकर उस पानी से अपने हाथ-पैर धोकर धोने से शारीरिक थकान तो मिटती है।  इससे आपका तनाव दूर होगा और आपको रात में नींद भी अच्छी आएगी।  साथ ही सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।

किसी भी शनिवार को एक पोटली में थोडा नमक,  थोडा चावल,  थोड़ी काली उड़द की दाल और थोड़ी लाल मिर्च डालकर इसे किसी भी गरीब व्यक्ति को दान कर दें।  ऐसा करने से दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है औए जीवन में खुशहाली आ जाती है ।

यदि आपका मन बहुत अशांत रहता है या आपको किसी प्रकार का मानसिक तनाव है।  तो पानी में रोजाना एक चुटकी नमक डालकर स्नान करें।  इससे आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी। आपके शरीर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होगी।

स्वास्थ्य के लिए नमक का गुप्त उपाय : Namak ke totke

अगर आप या फिर कोई व्यक्ति लंबे समय से रोगग्रस्त हैतो उसके सोने के स्थान के पास कांच के बर्तन में नमक भरकर रख दें। एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल दें।  ऐसा कुछ हफ्तो तक करें।  इससे उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी।  जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।

सकारात्मक ऊर्जा के लिए नमक का गुप्त उपाय

ऐसा माना जाता है कि सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव शौचालय में होता है।  कांच के बाउल में सैंधा नमक की डलियां भरकर शौचालय में रखने से वहां की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।  पंद्रह दिन के बाद नमक को बदलते रहें।  दरअसलनमक राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करता है।

यदि किसी व्यक्ति को घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने का आभास हो रहा हो।  या किसी रूह के होने का डर सता रहा हो।  या किसी भी चिंता की वजह से वह परेशान हो तो शीशे के बर्तन में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें।  नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाएगी।

गृहकलेश को दूर करने के लिए नमक का गुप्त उपाय : Vastu remedies with Salt

अगर पति-पत्नी में छोटी-मोटी बातों पर झगड़ा होता है।  तो गृहकलेश को दूर करने के लिए आपको अपने शयनकक्ष के एक कोने में सेंधा नमक का एक छोटा सा टुकड़ा अवश्य रखना चाहिए।  नमक नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है जिससे धीरे-धीरे तनाव दूर होगा और रिश्ते सुधरेंगे।  इस टुकड़े को महीने भर के बाद बदल दें और दूसरा नया टूकड़ा रख दें।

सुख-समृधि के लिए नमक का गुप्त उपाय
सुख-समृधि के लिए नमक का गुप्त उपाय

 

यदि परिवार के किसी सदस्य को नजर लग गई है।  तो एक चुटकी नमक और थोड़ी सी राई लेकर सात बार सिर के ऊपर से घुमाकर पानी में बहा दें अथवा बाहर फेंक दें।  नज़र उतर जाएगी। हफ्ते में एक दिन पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर बच्चों को नहलाएं।  बच्चों को नजर नहीं लगेगी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी कम होंगी।

गुरुवार को छोड़कर पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए।  इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।  दरिद्रता दूर होकर घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और कार्यों में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं।

माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नमक का गुप्त उपाय

किसी खुले कांच के बर्तन में नमक भरकर उसमे 4-5 लौंग भी डाल दें।  अब उसे अपनी आलमारी या तिजोरी के पास रख दें।  ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है और घर में माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। 

ऐसा माना जाता है कि भोजन को पकाते वक्त चखने से उसकी पवित्रता कम हो जाती है।   इस वजह से घर में दरिद्रता आती है।  जिस घर में दरिद्रता का वास होता है वहां लक्ष्मी का आगमन कभी नहीं होता।  अगर घर में लक्ष्मी है भी तो वो दूर चली जाती है।

 

 जरूर पढ़ें : 

सफलता प्राप्त करने के लिए ऐसे करें हस्ताक्षर

Karorpati Bana Dega Jhaadu Ka Chamatkari Totka 2023 | झाड़ू पोछा से जुड़ी खास बातें 

 सुख समृद्धि के लिए घर में जूते चप्पल कहाँ रखें…

 

Conclusion

दोस्तों, इस Post में हमने सुख-समृधि के लिए नमक का गुप्त उपाय ( Namak Ke Achuk Totke) के बारे में बताया।  हमारी ये पोस्ट कैसी लगी।  कृपया कमेन्ट करके बताएं।  अगर पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको इस Post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

FAQ : सुख-समृधि के लिए नमक का गुप्त उपाय 

नमक को किस बर्तन मे रखना चाहिए ?

नमक को कांच के जार में भरकर रखें। नमक के जार में 2 लौंग भी रख दें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

टॉयलेट में नमक डालने से क्या होता है?

टॉयलेट में नमक डालने से धन की कमी नहीं होती है।

नमक का दान किस दिन करना चाहिए?

शुक्रवार को नमक का दान करना विशेष फलदायी होता है।

by Tripti Srivastava
मेरा नाम तृप्ति श्रीवास्तव है। मैं इस वेबसाइट की Verified Owner हूँ। मैं न्यूमरोलॉजिस्ट, ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ हूँ। मैंने रिसर्च करके बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी देने की कोशिश की है। मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों को सच्ची सलाह और मार्गदर्शन से खुशी प्रदान करना है।

Leave a Comment